7th pay commission DA Hike: Budget 2022 से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central government Employees) की लॉटरी लग सकती है. उनके महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. Labour Office की तरफ से नवंबर 2021 तक के AICPI के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं. अगले कुछ दिनों में दिसंबर के आंकड़े भी आ जाएंगे. इससे इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3% का इजाफा होना तय है. केंद्रीय कर्मचारियों का फिलहाल DA 31% है.
इस बार भी महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3% की बढ़ोतरी होना तय है. केंद्र सरकार इसे समय-समय पर Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है. जानकारों के मुताबिक, DA पूरी तरह टैक्सेबल होता है. यानि आपको जितनी रकम महंगाई भत्ते के नाम पर मिलती है उस पर टैक्स बनता है.
DA की तरह हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी कर्मचारी के वेतन का महत्वपूर्ण कंपोनेंट है. नियोक्ता इसे अपने कर्मचारी की किराए के घर की जरूरत पूरी करने के लिए देता है. HRA पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर दोनों के कर्मचारियों को मिलता है. DA का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के प्रतिशत के आधार पर होता है, जिसे बाद में बेसिक में HRA के साथ जोड़ दिया जाता है.
ऐसे होता है DA कैलकुलेट
DA ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) से लिंक होता है. इसके फॉर्मूले में AICPI का औसत लिया जाता है.
DA% = (AICPI का औसत (आधार वर्ष 2001=100) बीते 12 माह के लिए -115.76)/115.76)x100
34% होगा DA
7th Pay Commission: जुलाई 2021 तक DA बढ़कर 31% हो चुका है. पिछले साल बजट 2021 की तुलना में केंद्रीय कर्मचारियों के DA पेमेंट में करीब 14% का उछाल आ चुका है. केंद्र सरकार इसे हर 6 महीने में Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.
Corona Mahamari में रुका था DA
7th Pay Commission: Corona mahamari के कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था. फिर जुलाई 2021 में इसे एक साथ 11 फीसदी बढ़ाया गया. इसके बाद अक्टूबर 2021 में जनवरी-जून छमाही के लिए 3% और बढ़ाया गया. पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक बढ़ाई जा चुकी है.
No Arrear of Dearness Allowance
7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का कोई भी एरियर भी नहीं दिया जाएगा. जुलाई 2021 में DA और DR को लेकर जो फैसला होगा, जिसे एक-एक कर लागू किया जाएगा.