जब वे सड़क के किनारे चले हुए थे तो शाम के समय एक अज्ञात वाहन हमीरपुर की तरफ से आया और अक्षय को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोट लग गई। टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अक्षय को सामुदायिक अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि अक्षय अपने ननिहाल पड़यालग में रहता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के सभी कैमरों की जांच की जा रही है, जल्द ही गाड़ी को पकड़ लिया जाएगा।