वीरवार को किसी राहगीर ने प्रकाश के शव को पेड़ से लटका देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद खारसी पुलिस चौकी व बरमाणा थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं खारसी बीडीसी सदस्य आत्मदेव और खारसी पंचायत प्रधान जागृति शर्मा ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि यह मामला हत्या का भी संदेह पैदा कर रहा है। लिहाजा इस सारे मामले की जांच किसी डीएसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए।
वहीं इस मामले में एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जांच जारी है। मृतक के पिता सहित परिजनों से भी जानकारी जुटाई गई है लेकिन अभी तक कुछ संदेहास्पद नहीं मिला है। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा।