स्थानीय लोगों ने बताया कि बस बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने के बाद लेकर निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक व बच्चों को ट्रैवलर से बाहर निकाला।
लोगों ने स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा। इससे पहले बैरी स्थित अवस्थी क्लिनिक में बच्चों को फर्स्ट ऐड दी गई।
वहीं, ट्रक व ट्रैवलर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था । पुलिस के पहुंचने के बाद जाम में फंसे गाड़ियों को निकलवाया गया। इधर, पुलिस घायल चालक के सत्यापन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना पर छानबीन की जा रही है। बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।