बताया जा रहा है कि शाला गांव के रहने एक वाले एक ही परिवार के पांच लोग कार नम्बर एचपी 32 ए 4545 में कहीं जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर इनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में यल लोगों को उपचार के लिए नगवाईं लाया गया, जहां गीता नन्द 32 वर्षीय और उसकी पत्नी डिम्पल कुमारी उम्र 30 को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं तीनों बच्चे अक्षरा, दिक्षा और भुवनेश्वर का उपचार जारी है। इनमें से अक्षरा की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शाला गांव में गाड़ी गिरने की सूचना दी है। पुलिस टीम मौके के लिए भेजी गई है, हादसों के कारणों की जांच की जा रही है।