India : Aadhaar Update: खुले बाजार से प्रिंट कराए गए आधार स्मार्ट कार्ड वैलिड नहीं, UIDAI ने दी जरूरी सूचना : Read More

News Updates Network
0


Aadhaar Update: मौजूदा समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल सभी लोगों के लिए जरूरी हो गया है. अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो आप सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते. हालांकि स्मार्ट आधार कार्ड के लिए कई लोग अप्लाई करते हैं लेकिन स्मार्ट आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को लेकर UIDAI ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. UIDAI ने ट्वीट कर यूजर्स से खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के ना इस्तेमाल की सलाह दी है. UIDAI ने सुरक्षा और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों से इस तरह के आधार को इस्तेमाल ना करने की अपील की है. 

UIDAI का ने किया ये ट्वीट

आधार कार्ड पर निगरानी रखने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर कहा कि अगर कोई ग्राहक पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या स्मार्ट आधार कार्ड (Smart Aadhaar Card) खुले बाजार से बनवाता है तो वो मान्य नहीं होगा. UIDAI ने यह भी बताया कि ग्राहक किसी भी आधार कार्ड के जरिए अपना काम चला सकते हैं. 


UIDAI ने ट्वीट में बताया कि uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

UIDAI Tweet

UIDAI ने दिया सुरक्षा का हवाला 

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने कहा कि खुले बाजार से बनाए गए आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है. UIDAI ने कहा कि प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए कोई भी ग्राहक 50 रुपए चुकाकर  उसके पोर्टल पर ऑर्डर कर सकता है. 


UIDAI की वेबसाइट से आधार जारी करने की सलाह क्यों

ज्यादातर लोग UIDAI वेबसाइट से आधार के लिए अप्लाई करते हैं तो आधार कार्ड के तैयार हो जाने के बाद उसकी एक पीडीएफ कॉपी को फोन या कंप्यूटर में सेव कर लेते हैं. लोग इस कॉपी को बाजार में लेमिनेशन की दुकान पर ले जाते हैं और कुछ रुपए देकर पीवीसी कार्ड के रूप में तैयार कर लेते हैं. 

UIDAI के मुताबिक, दुकानदार प्लास्टिक का आधार कार्ड तो बना देता है लेकिन उसमें कोई सिक्योरिटी फीचर नहीं होता. ऐसे में आधार नंबर की सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. इससे बचने के लिए UIDAI ने आधिकारिक वेबसाइट से ही स्मार्ट कार्ड बनाने की सलाह दी है. 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top