Himachal: Bilaspur : 2016 की स्कॉलरशिप आज तक नहीं आई, CM हेल्पलाइन में सिर्फ उच्च अधिकारियों को देते है शिकायत : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
बिलासपुर: प्रदेश में सरकार बहुत सी छात्रवृति योजनाएं बच्चों को आर्थिक सहायता के लिए शुरू करती है । परंतु ज्यादातर बच्चों तक उन छात्रवृति योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता । ऐसा ही एक मामला बिलासपुर कॉलेज का सामने आया है जिसमें अभी तक विद्यार्थी की छात्रवृति 2016-17 की लंबित है ।

जानिए पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार विद्यार्थी का कहना है की 2016 की छात्रवृति आज तक मुझे नहीं मिली है । इस विषय में गवर्मेंट कॉलेज बिलासपुर के हायर अथॉरिटीज से भी बात की गई। 3 से 4 बार लिखित में एप्लीकेशन भी प्रधानाचार्य को दी गई परंतु आज तक कोई हल हमें नहीं मिला है । 

बहुत हैरानी की बात है की 5 साल बीत जाने पर भी आज तक छात्रवृति मुझे नहीं मिली । कॉलेज प्रशासन यह कहकर पल्ला झाड़ देते है की पुराना पोर्टल बंद हो गया है अब हम क्या कर सकते है । विद्यार्थी का कहना है की बहुत से ऐसे आवेदनकर्ता है जिन्हें अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिली ।

सीएम हेल्पलाइन पर भी की शिकायत 

इस विषय में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई परंतु कोई समाधान नहीं मिला है । सिर्फ यह कहा जाता है की उच्च अधिकारी को आपकी शिकायत भेज दी गई है 3-4 महीने से यही सब ड्रामा सीएम हेल्पलाइन का चल रहा है जबकि समाधान कोई भी नहीं है । 

गवर्नमेंट कॉलेज बिलासपुर की तरफ से मिला लेटर 

विद्यार्थी का कहना है की मुझे गवर्मेंट कॉलेज की तरफ से लेटर मिला है जिसमे कॉलेज को वह सब प्रमाण पत्र चाहिए जो स्कॉलरशिप को भरने के लिए 2016 में दिए थे ।

सबसे बड़ा सवाल यह है की जब 2016 में विद्यार्थी ने स्कॉलरशिप भरी थी तब वह प्रमाणपत्र गवर्नमेंट कॉलेज बिलासपुर के पास ही होंगे । अगर पत्र जारी करके विद्यार्थी से प्रमाण पत्र मांगे जा रहे है तो शायद कॉलेज ने प्रमाण पत्र गुम कर दिए होंगे । जिसके कारण आजतक छात्रवृति विद्यार्थी को नहीं मिली ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top