इस दौरान संदासु से चिड़गांव की तरफ आई एक कार को (एचपी 10बी-6465) जांच के लिए रोका गया। जब मुख्य आरक्षी दीपक ने चालक को दस्तावेज दिखाने को कहा तो इस पर चालक और साथ बैठा सवार सहम गए, जिसके चलते पुलिस को शक हुआ और टीम ने गाड़ी की पुख्ता चैकिंग की।
इस दौरान पुलिस को गाड़ी से यह चिट्टा मिला। पुलिस के मुताबिक चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवकों की पहचान जयपाल (38) पुत्र सैन राम और बलदेव सिंह (37) पुत्र जय करण निवासी गांव व डाकघर टिकरी तहसील चिड़गांव जिला शिमला के रूप में हुई है।
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को एनडीपीएस की धारा 21 व 29 के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।