प्रदेश के बाहर जाने वाली बसें लंच व डिनर के लिए ढाबों पर रुकती है, जो ढाबे एचआरटीसी प्रबंधन तय करती है । परंतु वहां पर यात्रियों को लूटा जाता है । खाने की गुणवत्ता लगभग जीरो ही होती है । अगर इस मामले में ढाबा संचालकों से बात की जाए तो वह यात्रियों से बदतमीजी पर उतर आते है । अक्सर यात्रियों के द्वारा शिकायतें की जाती है परंतु निगम प्रबंधन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ।
जानिए क्या है मामला
दिनांक 30/12/2021 को एक यात्री के साथ यह घटना घटी । यात्री चंडीगढ़ से बिलासपुर के लिए एचआरटीसी की बस में सफर कर रहा था । तब वह बस भरतगढ़ के पास नसीब ढाबा वहां अक्सर रुकती है, वहां खाने खाने के लिए रुकी । यात्री ने थाली के लिए आर्डर किया जिसकी कीमत 130 रूपए है परंतु उसने जब देखा चावल कच्चे व गुणवत्ता बिलकुल जीरो है तब यात्री ने ढाबा संचालक से बात की तो उसने यात्री से बदतमीजी भी की और कहा - जहां शिकायत करनी है कर लो, यात्री ने अन्य लोगों से भी बात की तो उनका कहना था कि खाने की क्वालिटी जीरो है और थाली की कीमत 130 रूपए है और यह ढाबा संचालक बदतमीजी करते है ।
यात्रियों का कहना है ऐसे ढाबों को तुरंत प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए ।इस मामले का वीडियो एचआरटीसी एमडी को भेज दिया गया है । अब देखने वाली बात यह है की इस मामले में एचआरटीसी प्रबंधन क्या कार्यवाही करता है ।
इस मामले में एमडी एचआरटीसी से की गई बात :
इस मामले में एचआरटीसी एमडी संदीप कुमार से फोन के माध्यम से बात की गई तो उनका कहना है की इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी ।