HP News : एचपीयू ने नहीं बल्कि एचपीयूएसएसए ने मांगे है आवेदन, भ्रमित न हो बेरोजगार, कंपनी ने किया स्पष्ट

News Updates Network
0
विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू साइन होने के बाद होती भर्ती प्रक्रिया।
सुंदरनगर: सूबे के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए (HPU) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से किसी भी प्रकार के आवेदन आमंत्रित नहीं किए हैं। बल्कि यह आवेदन एचपीयूएसएसए यानी कि हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन ने विभिन्न सैकड़ों पदों को भरने के लिए आमंत्रित किए हैं। कंपनी के डायरेक्टर अश्विनी गुलेरिया ने स्पष्ट किया है कि इन विभिन्न सैकड़ों पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एचपीयू के साथ किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं है। यह कंपनी ने अपने स्तर पर विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एचपीयू के द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती का कंपनी की भर्ती के साथ कोई भी लेन-देन नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम में आकर कंपनी की भर्तियों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एचपीयू की भर्तियां समझ बैठे हैं। जो कि किसी भी सूरत में सही नहीं है। कंपनी ने एचपीयू के प्रशासन और प्रबंधन वर्ग सहित पुलिस और आम जनता से आग्रह किया है कि वह जो भी जानकारी सूचना कंपनी की ओर से सांझा की जाती है। वह उसको सही तरह से आपस में समन्वय स्थापित करके आवेदन करें। ना कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र समझकर आवेदन करें। कहा कि कंपनी हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने के बाद भर्तियां करती है। उसकी भी विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया को पास करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाती है। 


उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य यही है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब सर्च करना है ताकि युवाओं को आसानी से नौकरी के अवसर मुहैया करवाई जा सके। पंडरिया फुल हो जाएगा उन्होंने  एक बात साफ़ की है कि कंपनी पिछले डेढ़ दशक से इस दिशा में काम कर रही है और सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मल्टीनेशनल कंपनियों में करवाए हैं और बेरोजगारों को रोजगार मिला है । उनकी एचपीयू एसएसए यानी की हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन रोजगार मुहैया करवाने के लिए भर्ती बाकायदा करती है और उसी के आधार पर ही मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का सैकड़ों पदों को भरने के लिए 26 दिसंबर को भी लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है । 


जिसका परिणाम 14 जनवरी 2022 को घोषित किया जाएगा और पास हुए बेरोजगार युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा किसी भी तरह के भ्रम में ना आएं और कंपनी की भर्तियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की भर्तियां ना समझें। क्योंकि कंपनी ने पहले भी विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार के लिए स्पष्ट किया होता है कि भर्ती विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में की जानी होती है और बाकायदा कंपनी के विभिन्न संपर्क नंबरों के माध्यम से भी जांच पड़ताल करके छानबीन कर सकते हैं । 


उन्होंने कहा कि भले ही एचपीयू ने भी शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत इस संदर्भ में दर्ज करवाई है। तो इसी संदर्भ में कंपनी ने भी अपना पक्ष आम जनता और बेरोजगारों के समक्ष रखा है ताकि कोई भी किसी भी प्रकार के भ्रम में ना रहे। बताया कि कंपनी इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और पुलिस विभाग को भी सूचित करने जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में कंपनी की जो प्रयास है। आगामी भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखे जा सके।उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शख्स को इस संदर्भ में कंपनी के रोजगार मुहैया करवाने की मुहिम में कोई संदेह हो तो वह कंपनी के मोबाइल नंबर 94181 39918 पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top