डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा 25 दिसंबर से 29 दिसम्बर चलने वाले शिक्षा जागरूकता अभियान के तीसरे दिन युवक मंडल के सदस्यों ने औहर के साथ वाले विभिन्न गांवों के लोगों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया और युवाओ तथा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है।
सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नहीं मिल सकती उन सफलताओं को पूरा करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। शिक्षा से ही आन बान शान होती है।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यो ने भाग लिया l