HP News: कुल्लू के आनी में छह कमरों का मकान राख, कंपकंपाती सर्दी में खुले आसमान तले आया परिवार Read Full News...

News Update Media
0
जिला कुल्लू के आनी विकास खंड की करशैईगाड़ पंचायत के गांव खाटू में आग लगने से एक छह कमरों का अढ़ाई मंजिला घर राख हो गया । आग की घटना मंगलवार रात करीब दो से अढ़ाई बजे के बीच हुई है। 

अग्निकांड में प्रभावित ग्रामीण मनसा राम, बेली राम और ताबे राम का परिवार रहता था, जो सर्दी के मौसम में बेघर हो गए हैं। प्रभावित परिवार के लोगों को मंगलवार देर रात्रि को गहरी नींद में सो रहे थे। इसी बीच आग की भनक ने उन्हें एकाएक जगाया और वे परिवार सहित बचाव के लिए तुरंत बाहर की तरफ भागे।

उन्होंने मकान को आग से बचाने के लिए गांववासियों को आवाजें लगाईं, जिससे ग्रामीण वहां एकत्रित हुए और आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया, मगर आग की ऊंची भयावह लपटों के आगे उनके सारे प्रयास विफल हो गए। हालांकि मकान को अग्निकांड से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग आनी की टीम को भी लगौटि पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र ठाकुर द्वारा फोन पर सूचित किया गया, जो कि देर रात घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से राख हो गया था।

प्रारंभिक तौर पर हादसे में करीब 40 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है। आग के कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना पर आनी के बिधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द घटनास्थल का दौरा कर अग्निकांड से प्रभावित परिवार को सरकार की तरफ हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top