ज्वाली : पुलिस थाना जवाली में महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने पर धारा 307 व आर्म्ड एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। ग्राम पंचायत नाना की निवासी दर्शना देवी पत्नी स्व त्रिलोक सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 21 दिसंबर को सुबह उठने लगी तो उसको दरवाजे के पास पटाखा होने की आवाज सुनाई दी जिस पर दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो उनका पड़ोसी गुरमेल सिंह अपनी बंदूक लेकर खड़ा था।
उसके बाद कुछ छर्रे भी बरामद हुए जिसको शिकायतकर्ता ने अपने पास रख लिया है। महिला ने बताया है कि गुरमेल सिंह द्वारा गोली चलाकर उसको जान से मारने की कोशिश की गई है। जवाली पुलिस ने मौका पर पहुंचकर महिला के बयान कलमबद्ध किए हैं और गुरमेल सिंह के खिलाफ धारा 307 व आर्म्ड एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
इस बारे में एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला दर्शना देवी की शिकायत पर गुरमेल सिंह के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने पर आईपीसी धारा 307, आर्म्ड एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।