फतेहपुर: क्रिएटिव यूथ क्लब छत्तर ने आज दिनांक 03-12-2021 को फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया से मुलाकात की ओर रुके हुए विकास कार्यों पे चर्चा की जिस में बिजली,पानी,सड़क पर चर्चा हुई।
मीटिंग में उपस्थित क्रिएटिव यूथ क्लब प्रधान-जय मल सिंह पठानिया,उपप्रधान-संजीव कुमार, सेक्रेटरी-राजू छतर,कोषाध्यक्ष-सौरभ शर्मा,मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह पठानिया, विशाल और गोल्डी,विजय,जोरावर सिंह पठानिया,स्वर्ण सिंह पठानिया,विजय,मदन, अंकू, लक्की,रमन आदि शामिल रहे।
और विधायक भवानी सिंह पठानिया जी ने आश्वासन दिया है की विकास कार्यों को तीव्रता से किया जायेगा।