आखिर यह लापरवाही है किसकी यह तो एक जांच का विषय है
सुनो सरकार यंहा भी दो ध्यान 1लाख 85 हजार का हुआ काम फिर भी जनता है परेशान
जवाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत डोल में बोड़ू से खाटल को जोड़ने वाले 1 लाख 85 हजार की लागत से निर्मित रास्ते की हालत वदत्तर हो चुकी है।
इस रास्ते को ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित किया गया है। इस समय यह रास्ता काफी खस्ता हो चुका है।
पंचायत के वार्ड सदस्य महिंदर राणा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित दुराना से तल्याल मार्ग पर पानी की निकासी हेतु नालियां बनाई गई थीं जिसको किसी व्यक्ति ने वंद कर दिया गया है जिस वजह से बरसात में गांव का पूरा पानी उस रास्ते की ओर चला गया और रास्ता टूट गया है।
उन्होंने बताया कि बंद पड़ी निकासी नाली को खुलवाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग कोटला के सहायक अभियंता को भी अवगत करवाया लेकिन नाली को अभी तक खुलवाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि वंद पड़ी निकासी नाली को खुलवाने हेतु ग्राम पंचायत में भी प्रस्ताव डाला गया।
लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जवाली के विधायक अर्जुन सिंह को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया लेकिन उन्होंने भी अनसुना कर दिया गया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग कोटला से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द ब्लॉक पड़ी निकासी नाली को खुलवाया जाए ताकि पंचायत द्वारा निर्मित किए रास्ते की रिपेयर करवाकर दुरुस्त करवाया जा सके।
पंचायत प्रधान शालु देवी के बोल
इस बारे में पंचायत प्रधान शालु देवी से बात हुई उन्होंने बताया कि मार्च महीने में लोक निर्माण विभाग को नाली खोलने हेतु नोटिस दिया गया था जिसमे ये स्पष्ट बताया गया था कि अगर रास्ते का कोई नुकसान होता है तो उसका जिम्मेवार लोकनिर्माण विभाग होगा।
लेकिन फिर भी लोक निर्माण विभाग ने इस मामले पर कोई कार्यवाई नही की ।
उन्होंने कहा कि आखिर में हमने जुलाई में इसी वार्ड के पंचायत सदस्य महेंद्र राणा की देखरेख में कार्य शुरू करवा दिया ।
पंचायत प्रधान शालू देवी ने बताया कि भारी बरसात के चलते पानी उक्त मार्ग की ओर चला गया जिस बजह से नुकसान हुआ।अभी भी विभाग नाली खोल दे तो पुनः कार्य करवा दिया जाएगा।
क्या कहते हैं सहायक अभियंता राजेश मांटा
इस बारे में लोक निर्माण विभाग कोटला के सहायक अभियंता राजेश मांटा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक नाली किसकी जमीन पर है, इसकी रिपोर्ट कानूनगो से मंगवाई गई है तथा रिपोर्ट आने के बाद ब्लॉक नाली को खुलवाया जाएगा। ।
