हादसे के वक्त बस घुमारवीं से भोटा की तरफ आ रही थी। इस बीच अचानक पेट्रोल पंप के पास चलती बस के एक्सेल का बैरिंग टूट गया और वहीं के वहीं बस का टायर बैठ गया।
कम थी रफ़्तार तो टल गया हादसा
बताया गया कि गनीमत इस बात की रही कि बस पलटी नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बतौर रिपोर्ट्स, हादसे के वक्त बस में यात्री भी बैठे थे।
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त टायर बैठा उस समय बस की रफ़्तार कम थी इस वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई।