सूबे में मंगलवार को कोरोना के कुल 47 केस रिपोर्ट हुए थे. दो मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, 39 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए थे. हिमाचल में रोजाना कोरोना के केसों में कमी आ रही है. वहीं, सूबे में अब तक कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का भी कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, लगातार लोग विदेशों से प्रदेश में लौटे हैं. हिमाचल में अब तक 228370 कोरोना केस सामने आ चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीन से आठ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने दिसंबर की जगह इस बार जनवरी में छह दिन की छुट्टियां की हैं. शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिन का अवकाश रहेगा. मंगलवार को शिक्षा सचिव की ओर से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भी देने को कहा गया है. प्रदेश में बीते कई वर्षों से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक छह दिनों की छुट्टियों होती रही है. वहीं, छुट्टियां होने के चलते अब कोरोना से भी डर कम होगा.
