पूछताछ में उसने अपना नाम व पता चैन लाल (45) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कंडोलू डाकघर जडेरा चम्बा बताया।
चम्बा: पुलिस ने चम्बा-साहो मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर को चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने साहो बाजार के पास कीड़ी जीरो प्वाइंट पर नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इतने में एक व्यक्ति मोबाइल टॉर्च के साथ पैदल आया और पगडंडी से सड़क पर उतरा। जब वह चम्बा-साहो मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया। उसने कंधे पर लिया पिट्ठू बैग सड़क किनारे झाड़ियों में फैंक दिया और बाजार की तरफ भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता चैन लाल (45) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कंडोलू डाकघर जडेरा चम्बा बताया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी व झाड़ियों में फैंके पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 502 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां होनी थी, इसको लेकर तस्कर से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच सदर थाना के एएसआई रक्षपाल कर रहे हैं। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।