चम्बा : इंदौरा से भरमौर की ओर अपने दैनिक रूट जा रही रजिन्दरा बस सर्विस पर पत्थर आ गिरे जिससे बस का सामने वाला शीशा टूट गया । बस चालक इस दुर्घटना में बाल बाल बचा ।बस पर पत्थर गिरने से सवारियों में अफरा तफरी मच गई ।
दुर्घटना लाहल - खड़ामुख के बीच ढांक पर हुई चालक ने संयमित रहते हुए बस पर नियंत्रण बनाए रखा अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र के सड़क मार्गों पर पत्थर गिरने की रचनाएं पिछले कुछ समय से अधिक बढ़ी हैं जिनमें जान व माल को भी क्षति हुई है । इससे पूर्व भरमौर से हड़सर की ओर जार रहे कांग्रेस ब्लॉक महासचिव महिंद्र शर्मा के वाहन पर भी पत्थर गिरे थे जिस कारण उन्हें सिर पर गहरी चोट आई है ।
