स्वारघाट:सरकार द्वारा चलाई योजनाएं वहीं दम तोड देती है जब गरीब परिवार को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ऐसा ही एक वाक्या उपमंडल स्वारघाट के री पंचायत में देखने को मिला है।जहाँ एक गरीब परिवार नरक की जिंदगी जी रहा गई ।पंचायत री की राणो देवी एक कच्चे कमरे में अपना गुजर बसर कर रही है
राणो देवी के पति की 4 वर्ष पूर्व लम्बी बीमारी के बाद मृत्यू हो चुकी थी जिसके बाद परिवार में राणो देवी अकेली बची है
उन्होंने बताया कि कई प्रकार की आवासीय सुविधाएं होने पर भी आज दिन तक पंचायत से मकान सहायता के नाम पर कोई फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है।
राणो देवी के कोई संतान न होने से सरकार द्वारा दी जा रही विधवा पेंशन ही उसके लिए एकमात्र सहारा बनी हुई है।
राणो देवी के पास एक कच्चा कमरा है जिसकी हालत इस क़द्दर बनी हुई है कि कमरे की छत कभी भी गिर सकती है
बरसात के दिनों में राणो देवी को रातें मजबूरी में बाहर काटनी पड़ती हैं तो किसी रिश्तेदार के आ जाने पर राणो देवी को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।
राणो देवी ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आवास की सुविधा प्रदान की जाए।
इस बारे में जब पंचायत उपप्रधान जगत राम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गरीब परिवार को आवासीय योजना में डाल दिया गया है जब भी पास होता है तो प्राथमिकता के आधार पर मकान बनवाया जाएगा।