उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी सूचित किया गया। इसके बाद परिजन धर्म सिंह को उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल लाए, जहां किए गए एक्स-रे में धर्म सिंह की दोनों टांगों में फ्रैक्चर पाया गया।
उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। शिमला पहुंचने से पहले ही नौणी के पास धर्म सिंह दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने कार चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्वारघाट में पकड़ा।
उधर, पुलिस कार्यप्रणाली से गुस्साए ग्रामीणों ने एम्स के पास शव के साथ धरना दे दिया। मृतक के भाई जीवन राम ने आरोप लगया है कि पुलिस कार चालक को बचाने का प्रयास कर रही है और उसे सामने नहीं ला रही है। उनका कहना है कि यदि समय रहते धर्म सिंह को टक्कर मारने वाला चालक उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा लोगों को काफी देर समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
