पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट में हुए विस्फोट के बाद बीबीएन की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पंजाब सीमा पर हर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा होटल, सराय, बस अड्डे पर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
लुधियाना में हुए विस्फोट के बाद बीबीएन को जोड़ने वाली पंजाब की सीमा सिसमा, ढेरोंवाल, भरतगढ़ और बघेरी आदि स्थानों पर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर पूरी नजर रखी जा रही है। पंजाब से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि होटल, सराय और बस अड्डों पर चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। एसपी मोहित चावला डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने चिकनी खड्ड में औचक निरीक्षण किया और खड्ड में हो रहे अवैध खनन का जायजा लिया।
उन्होंने संबधित क्षेत्र के खनन रोकने पाले विंग के अधिकारियों को यहां पर किसी भी हालत में खनन नहीं होने संबंधी निर्देश दिए। अगर कोई खनन करने की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।