Himachal :HRTC बस में सवार युवक से पकड़ा 42.41 ग्राम चिट्टा

News Updates Network
0


शिमला : शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधबार देर सायं ढली फोरैस्ट बैरियर पर एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान एक एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान बस में सवार उक्त युवक से 42.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रांत निवासी गांव धराई डाकघर दीम तहसील जुब्बल के रूप में हुई है। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस साल 291 तस्कर किए गिरफ्तार

जिले में अंडर एनडीपीएस एक्ट मामलों की तरफ अगर ध्यान दिया जाए तो इस साल कुल 222 केस दर्ज किए गए हैं। इसमें 291 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 7 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें 88 लोगों से 44.013 किलोग्राम चरस, 9 लोगों से 18.047 किलोग्राम अफीम, 1 से 970 ग्राम पप्पी हस्क, व 113 लोगों से 1.626 किलोग्राम चिट्टा पकड़ा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top