जानकारी के अनुसार, डीसी और परिवार होम आईसोलेसन में हैं और वह ठीक हैं. निपुण जिंदल अपने घर पांवटा साहिब में हैं. पिछले कुछ दिन से उनकी तबीयत नासाज थी और 26 दिसंबर को नाहन मेडिकल कालेज में उनके कोविड-19 सैंपल भेजे गए थे।
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा साहिब में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल और उनकी पत्नी व बेटी पाजिटिव पाए गए हैं. परिवार सहित सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. उनकी और उनके परिवार की हालत ठीक है और मेडिसन दी गई है।
सोमवार को हिमाचल में महज 5194 टेस्ट लिए गए हैं. इनमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.13 केस कांगड़ा में आए हैं और तीन केस शिमला में पॉजिटिव हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 344 एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे कम एक्टिव केस लाहौल स्पीति-किन्नौर में 2-2 और कुल्लू में चार एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले कांगड़ा (92) में हैं।