बिलासपुर : डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा 25 दिसंबर से 29 दिसम्बर चलने वाले शिक्षा जागरूकता अभियान के चौथे दिन युवक मंडल के सदस्य डमली पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों को पोस्टर के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया और डमली पंचायत के पूर्व उप प्रधान से मिले और उनको शिक्षा जागरूकता अभियान के बारे मे उनको अवगत कराया और इस मुहिम को आगे से आगे बढ़ाने की अपील की डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता ने बताया कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है।
हम बिना अच्छी शिक्षा के अधूरे हैं क्योंकि शिक्षा हमें सही सोचने वाला और सही निर्णय लेने वाला बनाती है। इस प्रतियोगी दुनिया में, शिक्षा मनुष्य की भोजन, कपड़े और आवास के बाद प्रमुख अनिवार्यता बन गयी है। यह सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्रदान करने में सक्षम है: यह भ्रष्टाचार, आतंकवाद, हमारे बीच अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में अच्छी आदत डालने और जागरुकता को बढ़ावा देती है।
शिक्षा एक व्यक्ति के लिए आन्तरिक और बाह्य ताकत प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है और किसी भी इच्छित बदलाव और मनुष्य के मस्तिष्क व समाज के उत्थान में सक्षम है।।इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्य उपस्थित रहेl