सुंदरनगर : नगर परिषद सुंदरनगर के तहत जिन ठेकेदारों ने कार्य आबंटित होने के बावजूद पिछले एक वर्ष से कार्य नहीं किया है उन सभी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। भविष्य में भी उन्हें किसी प्रकार का कार्य नहीं दिया जाएगा। नगर परिषद सुंदरनगर की अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक सभी पार्षदों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
यह भी निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में पार्कों और पेयजल स्त्रोतों को दुरुस्त बनाने जैसे विभिन्न कार्य 31 मार्च तक पूरे किए जाएंगे। वार्ड 4 के पार्षद शिव सिंह सेन द्वारा डेंटल कॉलेज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की गई नगर परिषद की जमीन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार निशानदेही के लिए कहा जाएगा। निशानदेही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी। झील के किनारे सड़क के दोनों की ओर ही जगह को पक्का नहीं कर पाने के कारण उड़ रही धूल से लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पर्यावरण विभाग के माध्यम से बीबीएमबी को नोटिस भिजवाकर कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल द्वारा नगर परिषद के सभी वार्डों में समान विकास को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सभी वार्डों मे पार्कों के निर्माण, उनके सौंदर्यीकरण और पेजयल स्त्रोतों को संवारने का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके साथ ही गृहकर जमा नहीं करवाने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बावजूद यदि यह लोग गृहकर जमा करवाने में आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया सहित सभी वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे।