मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एक टीम बरठीं-तलाई सड़क पर घंडीर रैस्ट हाऊस के पास गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक तलाई की तरफ से आया, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
इस पर ट्रक चालक अपना ट्रक साइड में रोक कर खुद ट्रक से नीचे उतर गया। जब पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू की तो वह घबरा गया, जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के डैशबोर्ड के पास बने एक लकड़ी के बाॅक्स को चैक किया तो उसमें से एक कैरीबैग मिला। पुलिस ने कैरीबैग को खोलकर देखा तो उसमें से 206 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने की है।