HP News : Chamba : चंबा के इस क्षेत्र में दिनदहाड़े दिखाई दिए 3 भालू ,दहशत में लोग : Read More

News Updates Network
0
चम्बा : चम्बा (Chamba) जिला की भरियां पंचायत में 3 भालुओं को एक साथ देखा गया। भालुओं का झुंड दिखने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं इलाके के भेड़पालकों को जंगलों में अपनी भेड़-बकरियां चराने की चिंता सताने लगी है। 

हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है। स्थानीय लोगों सन्नी वर्मा, अंकित कुमार, राज कुमार, तिलक ठाकुर, सोम राज, पंकज कुमार, प्रकाश ठाकुर व प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि भालुओं(Bears) का झुंड देखने से लोगों में दहशत है। इस कारण लोग जलाने के लिए सूखी लकड़ी लेने के लिए भी जंगलों का रुख करने से कतरा रहे हैं।

भालुओं का पूरा समूह दिखने से जंगल में भेड़-बकरियां चराने वाले भेड़पालकों के सामने मुसीबत पैदा हो गई है। भालू कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं। इसके कारण लोगों की जान खतरे(Danger) में पड़ सकती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि कोई उचित कदम उठाकर इन भालुओं से निजात दिलाई जाए। 

DFO चम्बा अमित वर्मा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द कोई उचित कदम उठाए जाएंगे और लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top