बंजार : उपमंडल बंजार के गांव त्रिशा में बुधवार देर रात एक लकड़ी से बने 3 मंज़िल मकान में आग लगने से लगभग 5 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना बंजार के अंतर्गत चंदी देवी पत्नी शिवराम निवासी त्रिशला डाकघर पलाहच के 3 मंज़िल मकान में देर रात अचानक आग लग जाने से ग्रामीण सकते में गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की परन्तु आग इस कदर भड़की की सब कुछ जलकर राख हो गया।
जिसकी सूचना बंजार पुलिस के साथ अग्निशमन को भी दी गई। इस आगजनी की घटना में तीन कमरों का लकड़ी का मकान पूरी तरह जल गया। बताया गया है कि मकान की निचली मंजिल में पशुओं सहित घास व अन्य कृषि उपकरण रखे गए थे और उपरी मंजिल में खुद रहते थे। इस आगजनी से घास व खेती करने वाले औजारों सहित सब कुछ जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया। आगजनी की घटना में लगभग 5 लाख का नुकसान बताया गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
DSP चारु शर्मा का कहना है कि पुलिस को आगजनी की सूचना मिली है। आगजनी के कारणों की छानबीन की जा रही है।