रतनेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जा रहा है और कांग्रेस बीजेपी में जो अच्छे लोग हैं और उन्हें वहां पर अहमियत नहीं दी जा रही है. उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई नेताओं से बातचीत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla Municipal Corporation Elections) में आम आदमी पार्टी सभी वार्डों से उम्मीद्वार उतारेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उप चुनावो में कांग्रेस की जीत नही बल्कि बीजेपी की हार हुई है. आम आदमी पार्टी ने पहले ही नोटा का प्रयोग करने का आह्वान किया था और काफी तादाद में लोगों ने कांग्रेस बीजेपी को नकारा और नोटा दबाया. वहीं, बीजेपी का मंडी सीट से हार का कारण बना. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में संगठन खड़ा कर रही है और हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल (Delhi model in Himachal) को लागू करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं और प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने जा रहे हैं.