मनकोटिया ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ शिलान्यास करने तक ही सीमित होकर रह गई है। साथ ही उन्होंने जसवां परागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे तो दूसरे ही दिन मंडल कार्यालय का भवन शुरू करने की बात करते थे, लेकिन लगता है कि उन्हें भी सिर्फ बातें ही बनाना आता है। मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ही सत्ता में आने पर जल शक्ति विभाग मंडल भवन के कार्यालय का कार्य शुरु करवाएगी।
उन्होंने कहा कि परागपुर को उपतहसील से तहसील का दर्जा भी हमारी ही सरकार देगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री हैं, बावजूद इसके वे अपने अपने विस क्षेत्र में एस.डी.एम. कार्यालय खुलवाने में नाकाम रहे हैं, जबकि उप चुनाव फतेहपुर में तो मंत्री महोदय कई तहसीलों को खुलवाने की बात सार्वजनिक मंचों से करते थे।