HP News: Chamba : Drunk And Drive : नशे में धुत्त होकर एचआरटीसी की बस लेकर जा रहा था चालक, यात्रियों ने किया हंगामा : Read More

News Updates Network
0


चम्बा : जिला चम्बा की सर्पीली सड़कों पर नशे में धुत्त होकर एक चालक द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चलाने का मामला सामने आया है। बस में सवार यात्रियों द्वारा हंगामा करने पर प्रबंधन की ओर से अन्य चालक भेजकर बस को निर्धारित रूट पर रवाना किया गया। यात्रियों ने मौके पर चालक की विडियो भी बनाई जोकि शोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। रोजमर्रा की भांति रविवार देर शाम एचआरटीसी की बस बैरागढ़ से शिमला की ओर रवाना हुई। 

कुछ किलोमीटर का सफाय तय करने के बाद चालक बदल गया। इसी बीच बस में सवार यात्रियों को बस चालक के नशे में धुत्त होने की भनक लग गई। बड़ोह नामक स्थान पर पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और बस को रुकवाया। साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी सूचित किया। सूचना मिलने पर निगम प्रबंधन की ओर से अन्य चालक की डयूटी लगाई गई और बस को शिमला की ओर रवाना गया। 

वहीं, प्रबंधन की ओर से चालक पर विभागीय कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है। बस में सवार यात्रियों का कहना था कि चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाते हुए सभी यात्रियों की जान को जोखिम में डाला गया है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं लुढ़की अन्यथा कई लोगों की जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा की भगौलिक परिस्थिति ऐसी है कि जरा सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। लेकिन बावजूद इसके चालक नशे में धुत्त होकर बस चला रहा था जोकि निंदनीय है। उन्होंने चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top