गौर रहे कि सोमवार को बैरागढ़ से शिमला के लिए सायं पांच बजे चलने वाली बस को चालक शराब के नशे में चला रहा था।
चंबा : (अनिल) शराब पीकर बस चलाना चालक पर भारी पड़ गया है। एचआरटीसी प्रबंधन ने चालक को निलंबित कर जांच बैठा दी है। निगम प्रबंधन का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौर रहे कि सोमवार को बैरागढ़ से शिमला के लिए सायं पांच बजे चलने वाली बस को चालक शराब के नशे में चला रहा था। इसकी शिकायत सोमवार रात निगम के पास पहुंची थी। सवारियों ने चालक की हरकतों को देखते हुए तीन घंटे के सफर के बाद बड़ोह नामक स्थान पर बस को रुकवाया दिया था। चालक की हालत को देखते हुए सवारियों ने इसकी शिकायत निगम प्रबंधन से भी कर दी। शिकायत के आधार पर निगम के अड्डा इंचार्ज और जेटीओ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने अन्य चालक की व्यवस्था करवाकर सवारियों को शिमला के लिए रवाना करवाया। साथ ही शराब पीए चालक का मेडिकल करवाया। मंगलवार को निगम प्रबंधन ने चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच बैठा दी है।
आरएम राजन जम्वाल ने चालक को निलंबित करने की पुष्टि की है। कहा कि चालक के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि निगम कर्मचारियों की इस प्रकार की हरकत को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।