इसके बाद दोनों को नेरचौक स्थित मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां तिलक राज (31) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
HP News : Mandi: Accident : चंडीगढ़ - मनाली मार्ग पर नौलखा में लोहे के गार्डर से टकराई कार, युवक की मौत : Read More
By -
Thursday, November 18, 2021
0
मंडी: नैशनल हाईवे-21 पर अधूरे फोरलेन के कारण लोगों की जानें जा रही हैं। मंगलवार देर रात सड़क के बीचोंबीच लगाए गए लोहे के गार्डरों से एक कार टकरा गई, जिससे एक युवक घायल हो गया जबकि दूसरे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की टीम मौके पर पहुंची और एक ट्रक के सहारे कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।