कुल्लू : मंडी लोकसभा सीट के चुनावों को लेकर अंतिम दिन में जहां बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपना अपना चुनावी प्रचार तेज किया। तो वहीं कांग्रेस ने भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की।
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में कुल्लू विधानसभा के 5 सर्कल से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कुल्लू विधानसभा के पिरडी में आयोजित कांग्रेस सर्कल बूथ कमेटियोंकी बैठक में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओ को चुनाव प्रचार के बारे में भी टिप्स दिए गए। विधायक सुदर सिंह ठाकुर ने कहा कि 30 तारीख को मंडी लोकसभा का चुनाव आयोजित होना है और आज शाम से चुनाव प्रचार भी थम गया है। लेकिन कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सतर्क रहें और वे घर-घर जाकर लोगों के बीच प्रचार करें। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि आज देशभर में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता में रोष है और यह रोज आए दिन सामने भी नजर आ रहा है। लेकिन बीजेपी सरकार जनता के इस रोष को दरकिनार कर रही है। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू सर्कल कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी यह प्रण लिया है कि वह बीजेपी सरकार को महंगाई व बेरोजगारी का सबक चुनावों में सीखा रहेगी।
इस दौरान कुल्लू विधानसभा के बूथ स्तर की कमेटियों को चुनाव के दौरान की वोटर लिस्ट भी सौंपी गई। वहीं बूथ के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया कि वह हर व्यक्ति को मतदान करने के बारे में जागरूक करें। ताकि मतदान की प्रतिशतता अधिक से अधिक हो और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को भारी बहुमत से जीत हासिल हो सके।