HP News: Shimla : IGMC: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल ने कोरोना की दस्तक : ईएनटी और सर्जरी विभाग ने 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव : Read More

News Updates Network
0
शिमला:  हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के कहर के बीच सूबे की राजधानी शिमला में स्थित सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना ने एंट्री ले ली है। बीते दो दिनों से सूबे में 250 से अधिक नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस बीच आईजीएमसी शिमला के चार डॉक्टर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। 

पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर्स ईएनटी और सर्जरी विभाग के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को आईजीएमसी में डॉक्टरों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 4 डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, अभी एक डॉक्टर की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

उधर, अस्पताल में डॉक्टरों के पॉजिटिव आने से मरीजों और तीमारदारों में भी डर बैठ गया है।

IGMC के एमएस डॉ जनक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोग सावधानी बरतें। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरियंट फिर सक्रिय हो गए हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाले लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। पॉजिटिव स्कूली विद्यार्थियों में कौन सा वैरियंट है, इसकी जांच के लिए 70 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top