बताया जा रहा है कि स्क्रब टाइफस से जान गंवाने वाला शख्स जिला बिलासपुर का रहने वाला था और वह इलाज कराने शिमला आए हुया है। इस बीच बीते कल यानी मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारियों की मानें तो आईजीएमसी में रोजाना एक या दो मामले स्क्रब टाइफस के रिपोर्ट हो रहे हैं।
लोगों से झाड़ियों व घास से दूर रहने को कहा
बढ़ते मामलों के कारण डॉक्टर्स भी काफी अलर्ट हो गए हैं। जिस वजह से उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से झाड़ियों व घास से दूर रहने को कहा है। विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्क्रब टाइफस की मॉनिटरिंग की जा रही है और रोजाना रिपोर्ट निदेशालय और सचिवालय भेजी जा रही है।
वहीं, इस मसले पर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रब टाइफस के मामले आ रहे हैं। इस बीमारी के चलते एक व्यक्ति की जान भी गई है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें स्क्रब टाइफस के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो वे समय से अपना उपचार शुरू करें।