इस दौरान पटोला ग्राउंड खनियारा में पुलिस ने जांच के दौरान खनियारा निवासी तिलक राज तथा संसार चंद से मौके पर 206 ग्राम चरस बरामद की।
एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
Call us Or WhatsApp On 82196-06517 / 94590-00540.