HP News: Bilaspur:Power Supply Cut: जानिए 28 अक्टूबर को बिलासपुर के किन किन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित : Read More : News Update Media

News Updates Network
0


बिलासपुर - सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत शमशेर ठाकुर ने बताया कि विद्युत उपमण्डल न0 1 कि अन्तर्गत आने वाले अनुभाग  घाघस, पंजगाई में टहनियो की कांट छांट हेतु सव स्टेशन बैरी में सर्कट न0 1 पर विद्युत तारे बदलने का कार्य किया जाएगा ।

जिसके चलते 33 के0वी0  बैरी सर्किट न0 1 में दिनांक 28 अक्तूबर, 2021 को सर्कट न 1 बंद रहेगा लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचा रूप से चलती रहेगी तथा 11 के0वी0 फीडर पंजगाई में पंजगाई, कर्णोण बलोह, विष्णु धोण कोठी धार टटोह, सोलग, जुरासी, टिकरी, कुंननु, गुग्गाघाट, द्रोबड व आसपास के क्षेत्र इत्यादि और 11 केवी घाघस में गांधी रोपा, बैरी, मानर कंज्योटा, दियोली चमलोग घागस बिनोला नोग, कुड्डी, दली, जंगल सुंगल व आसपास के क्षेत्रो में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top