बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की सदर थाना पुलिस ने नौणी के समीप मनोज कुमार निवासी खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर को 17.68 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की एक टीम एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम नौणी से ब्रह्मपुखर सडक़ की ओर जा रही थी तो पुलिस की जीप को देखकर आरोपित युवक ब्रह्मपुखर की तरफ भागने लगा। इसी दौरान उसने जेब से कोई वस्तु निकालकर सड़क किनारे फैंक दी। इस पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसका पीछा करके उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया।
पुलिस ने जब उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु को उठाया और जांच की तो यह चिट्टा निकला।
पुलिस ने चिट्टे रखने के आरोप में मनोज कुमार को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं यह भी पता चला है कि आरोपित पर पहले भी विभिन्न थानों में एनडीपीएस के 16 केस चले हुए हैं।