एपीएल राशन उपभोक्ताओं को सस्ते राशन के डिपुओं में रिफांइड तेल 137 रुपए मिलेगा, जबकि इससे पहले एपीएल उपभोक्ताओं के लिए रिफांडल तेल 109 रुपए में मिलता था। वहीं एनएफएसए परिवारों के लिए भी रिफाइंड तेल 13 रुपए महंगा हुआ है। पहले डिपुओं में गरीब परिवारों को 104 रुपए रिफाइंड तेल मिलता था।
आयकर उपभोक्ताें 37 रुपए महंगा मिलेगा रिफांइड तेल
इसके साथ ही आयकर उपभोक्ता के रिफांइड तेल में भी 37 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। आयकर उपभोक्ताओं को डिपुओं में 161 रुपए में रिफाइंड तेल मिलेगा। प्रदेश के डिपो संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई डिपुओं में पुराने दामों पर तो कई डिपुओं में नए दामों पर रिफाइंड तेल पहुंचा है।
जिन डिपुओं में इस माह रिफाइंड तेल नहीं मिला है उन्हें अगले माह इन नई दरों में रिफाइंड तेल मिलेगा। त्यौहारी सीजन में रिफाइंड तेल के महंगे होने से लोगों को महंगाई की और मार पड़ी है। सरसों का तेल पहले ही डिपुओं में महंगी दरों पर मिल रहा है। सरसों का तेल डिपुओं में एनएफएसए को 147 रुपए, एपीएल को 167 रुपए और एपीएलटी को 193 रुपए में मिला है।
शिमला ग्रामीण सहित प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में पूरी दालें नहीं पहुंची हैं। डिपो संचालक सीमित से मिली जानकारी के अनुसार दालें पहुंची तो हैं, लेकिन वे गोदामों में ही पहुंची हैं। डिपुओं में दालें न पहुंचने से उपभोक्ताओं को इस माह दालें नहीं मिली हैं और उपभोक्ता दालों के इंतजार में हैं।
डिपो संचालक सीमित अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि जिन डिपुओं में दालें पहुंची हैं उन डिपो संचालकों के पास दो दालें पहुंची हैं, जिनमें उड़द और दाल चना शामिल हैं। अन्य दालें गोदामों में नहीं पहुंची हैं। डिपुओं में आटा, चावल, चीनी और सरसों का तेल ही उपभोक्ताओं को मिला है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि डिपुओं में सभी सामान एक साथ गोदामों में उपलब्ध करवाया जाए।