Himachal By Elections: डिप्टी स्पीकर हंसराज का विक्रमादित्य पर तीखा हमला: कहा-‘राजनीतिक गिद्ध’ : जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी समर में अब आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेता और डिप्टी स्पीकर हंस राज ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. हंस राज ने विक्रमादित्य की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर ‘वोट नहीं श्रद्धांजलि चाहिए’ के जरिये उन पर तीखा हमला बोला है।

हंस राज ने सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह के पोस्टर को जोड़ते हुए एक पोस्टर जारी किया है और लिखा, “लाश की राजनिति परिवार का संस्कार, राजनीतिक गिद्ध’’. वहीं, साथ ही पूछा कि तय आप करके बताओ कि किसके संस्कारों में कमी है?

डिप्टी स्पीकर ने पोस्टर के जरिये कहा कि वह एक गरीब नल फीटर के बेटे हैं और गरीब आदमी एक वक्त की रोटी कम खाता है, लेकिन अपने बच्चों को संस्कार और शिक्षा जरूर देता है. हंस राज ने तीखा हमला बोलते हुए नाम ना लेकर लिखा कि जब श्रद्धांजलि देने की बात थी तो तब कोरोना काल होने के बावजूद आम जनता से लेकर भाजपा परिवार इनके साथ खड़ा रहा. जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद रहे. आज चुनाव की बेला आते ही संस्कार दिखने लगा है. पिता की लाश पर राजनीति करने लगे हैं. गरीब मजदूर के बेटे जयराम जी के पिता का दिया ये संस्कार था कि आदरणीय वीरभद्र सिंह की अँतिम यात्रा में कोई कमी नहीं आने दी।

हंस राज ने सोनिया के बहाने भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा और कहा कि सोनिया गांधी शिमला में हफ्तों रहकर चली गई, लेकिन श्रद्धांजलि देने आपके घर नहीं आई. लेकिन प्रेम कुमार धूमल के ही संस्कार थे कि अनुराग ठाकुर आपके घर पहुंच कर शोक के भागीदार बने।

दरअसल, बीते कुछ माह पहले विधानसभा सत्र के कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा किया था. इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई थी।

डिप्टी स्पीकर पर धक्का देने के आरोप लगे थे. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने हंस पर निशाना साधा था और विधायक (हंस राज) के घर में संस्कारों की कमी है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. बस, अब डिप्टी स्पीकर ने विकमादित्य पर पलटवार किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top