अभी पिछले कल कार हादसे के जख्म लोगों के मन से निकले भी नहीं थे कि बुधवार को एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर एक और हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार हाईवे के कैंची मोड़ नामक स्थान पर ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से स्कूटी सवार का सिर बुरी तरह से कुचला गया। स्कूटी सवार मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश राम (65) पुत्र उत्तम दास निवासी गांव बासा डाकघर टोबा तहसील नयनादेवी जी के रूप में हुई है।
उधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने थाना स्वारघाट में सरैंडर कर दिया है। स्वारघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि इस बाबत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के चलते हुआ है।