Himachal : Bilaspur : दो युवकों की घुमारवीं की सिर खड्ड में डूबने के कारण हुई मौत : Read Full News

News Updates Network
0
घुमारवीं : बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवी के साथ बह रही सिर खड्ड में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। यह युवक घर से एक स्कूल को आया था और दूसरा घर से शादी समारोह में काम करने के लिए गया था। परिजनों को इस बात का पता तब चला जब इन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। 

यह युवक दोपहर बाद एसडीएम कार्यालय घुमारवी के साथ ही सिर खड्ड में अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए चले गए थे। खड्ड में जैसे ही यह युवक नहाने के लिए उतरे तो इनमे से दो युवक डूब गए थे और अन्य युवकों के द्धारा शोर मचाने पर आसपास वाले लोगों इकट्ठा हुए तो जब इन दो युवकों को बाहर निकाला गया था तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।  यह दोनों युवक जमा एक के छात्र थे जो कि एक  घुमारवीं के निजी स्कूल में पढ़ता था  तथा दूसरा सरकारी स्कूल कोठी में पढ़ता था  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवकों की पहचान अनीश लखनपाल पुत्र भगीरथ गांव व डाकघर कोठी तहसील घुमारवीं व दूसरा  विपिन कुमार पुत्र विजय पाल गांव पलसोटी तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने माता पिता की एकलौती संतान थे तथा एक युवक का पिता घुमारवी ट्रेजरी मे कार्यरत था तथा दूसरे का दिहाड़ी मजदूरी करता है। घुमारवी अस्पताल में पुलिस के द्धारा शवों को जैसे ही लाया गया था तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था तथा हर किसी की नम आखें हो रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घुमारवी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top