जैसे ही वह कार लेकर चरनियांं गांव में पहुंचा तो उसकी कार की बैटरी में अचानक स्पार्क की आवाज आई. कार चालक (Car Driver) ने नीचे उतर कर देखा तो बैटरी से एक चिंगारी निकली और आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि कार चालक ने भागकर जान बचा ली।
कार को आग लगने के बाद एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए. जिसके कारण कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. आग लगने से किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है।
लेकिन कार में अभी भी भीषण आग लगी हुई है और सड़क की दोनों और आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग चुकी है. इस वजह से लोगों को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।