Himachal : Slap Case : थप्पड़ कांड : कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: Read Full News
Tuesday, September 07, 2021
0
विधानसभा क्षेत्र सुलह के रड़ा में हुए थप्पड़ कांड को लेकर सोमवार को भवारना के भीखाशाह में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जन अक्रोश रैली निकाल सुलह मेें बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने व दोषियों को उचित सजा दिलाने के संबंध में नायब तहसीलदार भवारना के माध्यम से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जनता के हितों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक धरना दे रहे पूर्व संसदीय सचिव जगजीवन पाल के साथ इस प्रकार से दुव्र्यवहार किया गया, उन्हें थप्पड़ मारा गया यह लोकतांत्रिक परंपरा का उल्लंघन है। कांग्रेस पार्टी इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग करती है कि इस संयंत्र के पीछे किसका हाथ है उसका पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री व कुलदीप चिंह राठौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, जगजीवन पाल के टिकट की चिंता छोड़ अपनी टिकट की चिंता करें। सम्बोधन के दौरान मुकेश अग्निहोत्री व कुलदीप सिंह राठौर ने इशारा करते हुए कहा कि सुलह में जगजीवन पाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
Share to other apps