इसी दौरान उसे यह युवक मिला, जिसने उसे नौकरी देने का झांसा दिया और उसके साथ शादी करने की भी बात कही। इस दौरान युवक ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया है लेकिन अब युवक शादी करने से इंकार कर रहा है।
इस संबंध में पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला शिमला की अगर बात की जाए तो यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं। आए दिन महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं।
कभी युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दुराचार किया जाता है तो कभी जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले सामने आ रहे हैं। थाना बालुगंज के तहत पेश आए मामले को लेकर अभी पुलिस की जांच जारी है।