पहले से ही महंगाई की मार से चौतरफा लोगों को मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर हैं. ऐसे में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) 25 रुपये महंगा हो गया है. बीते पंद्रह दिन में पचास रुपये प्रति सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।
शिमला में अब घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 981.50 रुपए चुकाने होंगे. इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं. इससे पहले, दाम 956 रुपये के करीब थे. वहीं, मंडी में एक सिलेंडर (LGP Rates in Himachal) का दाम 960 रुपये है. इसमें लेबर चार्जिस भी हैं. मंडी में राव गैस एंजेसी के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार सुबह से रेट बढ़े हैं।
25 रुपये इजाफा हुआ है. इससे पहले, मंडी शहर में सिलेंडर 935 रुपये था. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दाम होते हैं. कंपनी की तरफ से ही रेट तय किए जाते हैं।
मात्र 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है. बता दें कि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है. अगस्त माह में दो बार सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ था. LPG Gas cylinder की कीमत चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।