Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal : HRTC Bus Issue in Rampur: Shimla: HRTC बस नहीं रोकी तो महिला ने कार से किया पीछा, फिर ड्राइवर को जड़ा थप्पड़: Read Full News

News Updates Network
By -
0
शिमला. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बस की ड्राइवर ने महिला के हाथ देने के बाद बावजूद बस नहीं रोकी. बाद में महिला ने कार से बस का पीछा किया और बस रुकवाई. यहां हंगामा हो गया और महिला ने ड्राइवर को थप्पड़ रसीद दिया. 
बस फिर क्या था. ड्राइवर भी तैश में आ गया और महिला को जमकर खरी-खोटी सुनाई और बस वहीं पर खड़ी कर दी. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है।

जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के रामपुर के ननखड़ी में यह घटना पेश आई है. निगम के चालक से बदसलूकी के महिला ने चालक को चांटा भी जड़ दिया. घटना मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास जाहू डीम में हुई. यह बस शिमला से खडेला जा रही थी. रास्ते में महिला ने बस को रुकने का इशारा किया, मगर चालक ने बस नहीं रोकी. 
इसी पर तिलमिलाई महिला ने निजी कार से बस का पीछा शुरू कर दिया. रास्ते के बीचोंबीच कार लगाकर बस रोक दी. ड्राइवर ने दलील दी कि बस पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी. महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर तुरंत ही शिकायत भी दर्ज करवा दी।

शिकायत दर्ज हुई तो ननखड़ी पुलिस हरकत में आई. रास्ते में ही पुलिस ने बस रोकी और पड़ताल की. चालक की शिकायत पर महिला के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया है. सरकारी कार्य में बाधा व बस रोकने को लेकर पुलिस जांच कर रही है. 
पुलिस ने हंगामा होने के बाद निगम से दूसरी बस की व्यवस्था कर सवारियों को गंतव्य पर रवाना किया. सोशल मीडिया में घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!