जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक निजी बस कोटखाई के कलबोग से शिमला जा रहा रही थी. सुबह के समय 6:30 बजे कोटखाई के कलबोग से 200 मीटर की दूरी पर शिमला की ओर यह बस सड़क से बाहर हो गई है. बस में कुल छह लोग सवार थे. इनमें 2 सवारों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Himachal : Shimla : Bus Accident In Himachal : शिमला में पलटी निजी बस सड़क किनारे अटकी- 2 सवार घायल : Read Full News
Wednesday, September 15, 2021
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक निजी बस सड़क से लुढककर किनारे पर अटक गई. हादसे में दो लोग घायल हैं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे पर अटक गई. अगर नीचे गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Share to other apps